Subscribe:

Pages

Saturday, May 28, 2011

प्रशंसा अल्लाह ही के लिए हैं जो सारे संसार का रब है

अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान है। 
(1)प्रशंसा अल्लाह ही के लिए हैं जो सारे संसार का रब है (2) बड़ा कृपालु, अत्यन्त दयावान हैं (3) बदला दिए जाने के दिन का मालिक हैं (4) हम तेरी बन्दगी करते हैं और तुझी से मदद माँगते हैं(5) हमें सीधे मार्ग पर चला (6) उन लोगों के मार्ग पर जो तेरे कृपापात्र हुए, जो न प्रकोप के भागी हुए और न पथभ्रष्ट (7)


'अल-फ़ातिहा', यह क़ुरआन की पहली सूरा है. अल्लाह ने इस दुआ की तालीम अपने बन्दों को दी 
ताकि लोगों को मालूम हो जाए कि दुआ किससे और कैसे मांगी जाये ? 
और यह भी कि दुआ में क्या माँगा जाए ?