1. और जिन लोगों ने बुरे काम किए फिर उस के बाद क्षमा याचना कर ली और आस्थावान हो गए तब नि:संदेह तेरा पालनहार उस सच्ची क्षमा के उपरांत मुक्ति देने वाला निरंतर कृपाशील है।
-क़ुरआन, 7 : 153
2. और मैं अपार मुक्ति देने वाला हूँ उसके लिए जो क्षमा याचना करे और आस्थावान बन जाए और भले काम करे , फिर सन्मार्ग पर चलता रहे।
-क़ुरआन, 20 : 82
वेद और धर्म के विषय में ग़लत निकले स्वामी दयानंद जी के अनुमान
-
स्वामी दयानन्द जी की शिक्षाओं ने हिन्दू समाज को आन्दोलित किया। उसमें तर्क
के आधार पर सोचने की क्षमता बढ़ी लेकिन आज बाद में पता चला कि उनकी शिक्षाओं
का पाल...