Subscribe:

Pages

Tuesday, April 19, 2011

अल्लाह की क्षमानीति

1. और जिन लोगों ने बुरे काम किए फिर उस के बाद क्षमा याचना कर ली और आस्थावान हो गए तब नि:संदेह तेरा पालनहार उस सच्ची क्षमा के उपरांत मुक्ति देने वाला निरंतर कृपाशील है।
-क़ुरआन, 7 : 153

2. और मैं अपार मुक्ति देने वाला हूँ उसके लिए जो क्षमा याचना करे और आस्थावान बन जाए और भले काम करे , फिर सन्मार्ग पर चलता रहे।
-क़ुरआन, 20 : 82