Subscribe:

Pages

Saturday, March 12, 2011

माँ-बाप के साथ औलाद के बर्ताव के बारे में अल्लाह की नीति और आदेश Charity begins from home

अल्लाह के साथ कोई दूसरा पूज्य प्रभु न बनाओ अन्यथा निंदित और असहाय होकर बैठे रह जाओगे। तुम्हारे रब ने फ़ैसला कर दिया है कि उसके सिवा किसी की बंदगी न करो और माँ बाप के साथ अच्छा व्यवहार करो। यदि उनमें से कोई एक या दोनों ही तुम्हारे सामने बुढ़ापे को पहुँच जाएँ तो उन्हें 'उँह' तक न कहो और न उन्हें झिड़को, बल्कि उनसे शिष्टतापूर्वक बात करो। और उनके आगे दयालुता से नम्रता की भुजाएँ बिछाए रखो और कहो : "मेरे रब ! जिस प्रकार उन्होंने बचपन में मुझे पाला है, तू भी उन पर दया कर।"
जो कुछ तुम्हारे जी में है उसे तुम्हारा रब भली-भाँति जानता है। यदि तुम सुयोग्य और अच्छे हुए तो निश्चय ही वह भी ऐसे रूजू करने वालों के लिए बड़ा क्षमाशील है।
- क़ुरआन, 17, 22-25