आसमानों और ज़मीन की बादशाही अल्लाह के लिए है , वह जो चाहता है पैदा करता है । वह जिस को चाहता है बेटियाँ अता करता है और जिसको चाहता है बेटे अता करता है या उनको जमा कर देता है बेटे भी और बेटियाँ भी और जिसको चाहता है बेऔलाद रखता है । बेशक वह जानने वाला है ,क़ुदरत वाला है ।
(क़ुरआन, 42, 49-50)
वेद और धर्म के विषय में ग़लत निकले स्वामी दयानंद जी के अनुमान
-
स्वामी दयानन्द जी की शिक्षाओं ने हिन्दू समाज को आन्दोलित किया। उसमें तर्क
के आधार पर सोचने की क्षमता बढ़ी लेकिन आज बाद में पता चला कि उनकी शिक्षाओं
का पाल...